सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत

हजारीबाग : चतरा जिला में पदस्थापित पुलिसकर्मी दीपक कुमार पिता दुली साव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह चतरा से हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र के बड़वार अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में इटखोरी करमामोड़ के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गयी. इससे उसकी मौत घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:23 AM
हजारीबाग : चतरा जिला में पदस्थापित पुलिसकर्मी दीपक कुमार पिता दुली साव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह चतरा से हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र के बड़वार अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में इटखोरी करमामोड़ के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गयी. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. शव की पहचान पुलिस आइडी कार्ड से हुई. दीपक कुमार के दो बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार, इसकी पत्नी की भी झारखंड पुलिस में बहाली हुई है. दीपक कुमार अपने चचेरी दादी के दसकर्म में शामिल होने घर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version