स्टॉलों में उमड़ी छात्रों की भीड़, कैरियर को लगेंगे पंख

हजारीबाग : जेआइएस ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इनीसिएटिव्स, कोलकाता में बीटेक, बीबीए, एमबीए, एमटेक, बी फॉर्मा, होटल मैनेजमेंट, हॉस्पीटल मैनेजमेंट, एलएलबी, एमएससी, इंटीग्रेटेड पीएचडी, डिप्लोमा के कोर्स किये जा सकते हैं. यहां 228 विशेष विभागीय पुस्तकालय में 3.26 लाख पुस्तक, 2175 रिसर्च पेपर, 324 पीएचडी होल्डर्स के साथ 1724 फैकल्टी मेंबर, फैकल्टी की ओर से 77 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 10:36 AM
हजारीबाग : जेआइएस ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इनीसिएटिव्स, कोलकाता में बीटेक, बीबीए, एमबीए, एमटेक, बी फॉर्मा, होटल मैनेजमेंट, हॉस्पीटल मैनेजमेंट, एलएलबी, एमएससी, इंटीग्रेटेड पीएचडी, डिप्लोमा के कोर्स किये जा सकते हैं.
यहां 228 विशेष विभागीय पुस्तकालय में 3.26 लाख पुस्तक, 2175 रिसर्च पेपर, 324 पीएचडी होल्डर्स के साथ 1724 फैकल्टी मेंबर, फैकल्टी की ओर से 77 प्रकाशित पुस्तक, 416 फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, 384 विद्यार्थी डेवलपमेंट प्रोग्राम, 312 ऑनग्रोइंग रिसर्च प्रोजेक्ट संस्थान की उपलब्धियों की झांकी मात्र है. संस्थान हेल्थकेयर, इंजीनियरिंग आदि के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज, रिसर्च एंड आउटरिच प्रोग्राम एवं स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है. जानकारी के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर मिजाम चौधरी, सुखदेव साधुखान 86977-43363, 90733-70470 पर संपर्क किया जा सकता है.
स्काइलाइट एकेडमी
हजारीबाग. मटवारी पेट्रोल पंप के बगल में स्थित है स्काइ लाइट एकेडमी. इसके निदेशक चेतलाल कुमार और अवधेश कुमार हैं. यहां पर नौवीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के साथ-साथ आइआइटी, मेडिकल की तैयारी विद्यार्थियों को करायी जाती है. संस्थान में सभी सुविधाओं से युक्त है, जो विद्यार्थियों को महानगरों में मिलता है. अधिक जानकारी के लिए 99393-36236, 77570-64457 पर संपर्क कर सकते हैं.