विभावि में तीन नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की अनुशंसा

सिंडिकेट की बैठक हजारीबाग : विभावि में तीन नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की अनुशंसा सिंडिकेट में की गयी. बैठक कुलपति कक्ष में मंगलवार को कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में हुई. विभावि में जेपीएससी ने नये कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार, परीक्षा नियंत्रण डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, वित्त पदाधिकारी राकेश रंजन की नियुक्ति की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 10:36 AM
सिंडिकेट की बैठक
हजारीबाग : विभावि में तीन नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की अनुशंसा सिंडिकेट में की गयी. बैठक कुलपति कक्ष में मंगलवार को कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में हुई. विभावि में जेपीएससी ने नये कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार, परीक्षा नियंत्रण डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, वित्त पदाधिकारी राकेश रंजन की नियुक्ति की है. सिंडिकेट ने नियुक्ति अनुशंसा एवं इन पदाधिकारियों की आंतरिक जांच की स्वीकृति दे दी है. अब ये नये पदाधिकारी विभावि में अपना योगदान दे सकते हैं. बैठक के बाद विभावि इन पदाधिकारियों को प्रभार देने के लिये अधिसूचना जारी करने में लग गयी है. ये पदाधिकारी बुधवार तक अपना योगदान दे सकते हैं. बैठक में दो शिक्षकों की प्रोन्नति को भी सिंडिकेट ने पारित कर दी है. इसमें डॉ संध्या प्रेम,डॉ आरती मुखर्जी शामिल हैं. इनकी प्रोन्नति सहायक प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर में कर दी गयी है.
बैठक में सिंडिकेट सदस्य डॉ रेखा रानी, विनोद एक्का, बालेश्वर राम,डॉ सुरेंद्र सिन्हा, प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, डॉ बीएन रजवार, विभागाध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी एवं आरएन सिन्हा उपस्थित थे.
नये कुलपति प्रो रमेश शरण एवं प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडिर के लिए सिंडिकेट की पहली बैठक थी. दूसरी तरफ कुलसचिव डॉ एसके सिन्हा के कार्यकाल की अंतिम बैठक थी. कुलसचिव सिंडिकेट में बतौर सचिव पद पर रहते हैं. अब नये सिंडिकेट की बैठक में बतौर सचिव डॉ बंशीधर रूखैयार होंगे.संभावना है कि बुधवार को तीनों नये पदाधिकारी अपना प्रभार प्राप्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version