सांसद के साथ स्कूली बच्चों व अफसरों ने किया योगाभ्यास

इचाक : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केएन उच्च विद्यालय इचाक मैदान में योगाभ्यास किया गया. सांसद रवींद्र कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि योग व प्राणयाम से मनुष्य निरोग हो सकता है. योगाभ्यास में बीडीओ रामगोपाल पांडेय, सीओ कुंवर सिंह पाहन, थाना प्रभारी सुरेश राम, 20 सूत्री अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:48 AM
इचाक : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केएन उच्च विद्यालय इचाक मैदान में योगाभ्यास किया गया. सांसद रवींद्र कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि योग व प्राणयाम से मनुष्य निरोग हो सकता है.
योगाभ्यास में बीडीओ रामगोपाल पांडेय, सीओ कुंवर सिंह पाहन, थाना प्रभारी सुरेश राम, 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, सांसद प्रतिनधि अशोक कपरदार, आजसू नेता प्रदीप कुमार मेहता, जेएमएम नेता मनोहर राम, राजद नेता शत्रुध्न राम, बीजेपी अध्यक्ष सच्चिदानंद अग्रवाल, जयनंदन मेहता, भुवनेश्वर यादव, बीईईओ दिनेश कुमार, प्राचार्य उमाकांत चौबे, नवलेश कुमार, मुखिया परमेश्वर रविदास, दीपक गिरि, सरिता सिन्हा, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार के साथ स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड संयोजक डॉ प्रमोद कुमार, सचिव कौशल कुमार मेहता, योग शिक्षक सुबोध कुमार दास, चांदनी कुमारी, अभय कुमार सिंह, जितेश्वर मेहता आदि की भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version