कई संस्थानों ने लगाये गये थे स्टॉल

कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर-छत्तीसगढ़ में बीटेक डिप्लोमा, एमटेक, बीसीए, बीबीए, एलएलबी, बी फार्मा मैनेजमेंट, एमबीए, बॉयोटेक, एमसीए, फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई होती है. संस्था के एडमिशन हेड कुंवर विजय प्रकाश बताते हैं कि संस्था एआइसीटी यूजीसी, बीसीआइ, पीसीआइ से मान्यता प्राप्त है. जिस स्टूडेंट का 60 प्रतिशत से ऊपर अंक होता है, संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:50 AM
कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर
कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर-छत्तीसगढ़ में बीटेक डिप्लोमा, एमटेक, बीसीए, बीबीए, एलएलबी, बी फार्मा मैनेजमेंट, एमबीए, बॉयोटेक, एमसीए, फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई होती है. संस्था के एडमिशन हेड कुंवर विजय प्रकाश बताते हैं कि संस्था एआइसीटी यूजीसी, बीसीआइ, पीसीआइ से मान्यता प्राप्त है. जिस स्टूडेंट का 60 प्रतिशत से ऊपर अंक होता है, संस्था उसे 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति देती है. छात्रावास की भी सुविधा है. संस्था स्टूडेंट के सुनहरे भविष्य के लिए कटिबद्ध है. एडमिशन के लिए रांची, हजारीबाग के प्रभारी मोहन 7070999007 से संपर्क कर सकते हैं.
आइसीएफएआइ, रांची
आइसीएफएआइ 11 राज्यों में बहुचर्चित यूनिवर्सिटी का एक इकाई झारखंड के रांची शहर में 2008 से संचालित है. यूजी तकनीकी प्रोग्राम- बीटेक एवं डिप्लोमा में मेकनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, माइनिंग. यूपी प्रोफेशनल प्रोग्राम- बीबीए, बीसीए, बीकॉम में तीन स्पेशलाइजेशन कंप्यूटर साइंस, बैंकिंग एंड फाइनेंस तथा ऑनर्स में दी जाती है.
बैचलर इन जर्नलिज्म एंड
मास्क कम्यूनिकेशन
पीजी प्रोफेशनल प्रोग्राम तथा तकनीकी प्रोग्राम में एमबीए रेगुलर, एमबीए वर्किंग प्रोफेशनल एंड एमसीए, पीएचडी- मैनेजमेंट संस्था 30 सालों से उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जानी जाती है. यहां प्रोजेक्ट बेस्ड ट्रेनिंग दी जाती है.
माइनिंग कोर्स के विद्यार्थियों को केंद्र एवं राज्य के सीसीएल तथा टिस्को जैसे संस्थानों में प्रशिक्षण दिलाया जाता है. विद्यार्थी कार्यस्थल पर ही भूगर्भ से संबंधित प्रशिक्षण पाते हैं. जो इक्फाई ग्रुप द्वारा संचालित है. यहां वाईफाई से लैस कैंपस के साथ ही हॉस्टल की सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन, जॉब प्लेसमेंट की सुविधा है. मेधावी विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष मेरिट स्कॉलरशिप की सुविधा है. अधिक जानकारी के लिए शैलेश सिंह व सतीश पांडेय से 8051160062, 7542028509 पर संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version