विद्यार्थियों ने जीते कई पुरस्कार

हजारीबाग : प्रभात खबर के कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में दो दिनों तक लगातार क्विज प्रतियोगिता हुई. कई विद्यार्थी पुरस्कृत िकये गये. चाणक्या आइएएस एकेडमी संस्थान हजारीबाग व रांची की ओर से दो विद्यार्थियों को वाशिंग मशीन, एआइपीएस की ओर से होम थिएटर विद्या बक्शी ने दिया. होप संस्था की ओर से म्यूजिक सिस्टम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:50 AM
हजारीबाग : प्रभात खबर के कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में दो दिनों तक लगातार क्विज प्रतियोगिता हुई. कई विद्यार्थी पुरस्कृत िकये गये. चाणक्या आइएएस एकेडमी संस्थान हजारीबाग व रांची की ओर से दो विद्यार्थियों को वाशिंग मशीन, एआइपीएस की ओर से होम थिएटर विद्या बक्शी ने दिया. होप संस्था की ओर से म्यूजिक सिस्टम का बंपर पुरस्कार सफल विद्यार्थी लव कुमार (पिता-श्याम सुंदर प्रजापति), चतरा मिला. ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज हजारीबाग की ओर से क्विज का पुरस्कार एआइसेक्ट कुलपति के हाथों सफल विद्यार्थियों को दिया गया.
साइंस सिटी कॉलेज, द पाणिनी आइएएस एकेडमी, याम्हा शोरूम कुमार ऑटो के राजकुमार की ओर से, गुरुकुल कोचिंग संस्थान, कौटिल्या एकेडमी, द पाटलिपुत्रा कोचिंग, आइसेक्ट यूनिवर्सिटी, स्वामी धर्मबंधु बीएड कॉलेज, सीएसपी एचिवर्स क्लासेस जुलू पार्क, सुपर साइंस एकेडमी, स्टूडेंट्स फेंड्स, मेघा सिविल सर्विसेज, नारायण कॉमर्स एंड कंप्यूटर, सफलता एक्सप्रेस के कई संस्थानों की ओर से बंपर प्राइज व मोबाइल से विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version