सिलवार में रथयात्रा 25 को

भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की होगी पूजा हजारीबाग : सदर प्रखंड के सिलवार स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की रथयात्रा 25 जून को निकलेगी. रथयात्रा के मौके पर मेला लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथयात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 10:09 AM
भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की होगी पूजा
हजारीबाग : सदर प्रखंड के सिलवार स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की रथयात्रा 25 जून को निकलेगी. रथयात्रा के मौके पर मेला लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथयात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहा रथयात्रा 1952 से निकाली जा रही है.
पुजारी विशेश्वर नारायण ने बताया कि 24 जून को संध्या को महास्नान, षोडसोपचार पूजन, गर्भगृह पूजन, महाश्रृंगार, नौ बजे रात्रि को पूजन एवं महाआरती व महाभोग के साथ पट खुलेगा. 25 जून को ब्रह्ममुहूर्त को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा का महाश्रृंगार होगा, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खुलेगा. सुबह 10 से महाभोग का वितरण होगा. इसी दिन संध्या सात बजे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की रथयात्रा निकाली जायेगी. श्रद्धालु रथ को खींच कर केसुरा पहाड़ स्थित मौसीबाड़ी ले जायेंगे. नौ दिनों तक वहां रहने के बाद पुन: तीन जुलाई को रथ को जगन्नाथ मंदिर लाया जायेगा.
रशियन झूला आकर्षण का केंद्र : मेले में इस बार रशियन झूला, ब्रेक डांस, जादू घर आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके अलावा कई तरह के मनोरंजन की सुविधा बच्चों-बड़ों को मिलेगी. मेले को लेकर आसपास के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है.
मेले की सफलता के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सुखदेव प्रजापति, सचिव नेमिचंद प्रसाद, सुभाष चंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा, इंद्रदेव प्रसाद, पुजारी निर्मल पांडेय, भीम पांडेय, रामलखन पांडेय, विशेश्वर पांडेय को चुना गया है.
वहीं सदस्यों में केदारनाथ राम, भुवनेश्वर राम, धर्मनाथ प्रसाद, उमेश सिंह, सुबोध सिंह, रामकृष्ण प्रसाद, जिप सदस्य कौलेश्वर रजक,बाबृलाल, मुखिया महेंद्र राम,ओमप्रकाश देव, संजय कुमार मेहता समेत अन्य कई लोगों को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version