मसजिदों के पास लगेंगे पानी के टैंकर

हजारीबाग : ईद पर्व को लेकर नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर गंभीरता बरती है. इसे लेकर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने सफाई कर्मियों एवं जमादारों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने शीघ्र शहर की साफ-सफाई, बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने बताया कि शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 10:11 AM
हजारीबाग : ईद पर्व को लेकर नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर गंभीरता बरती है. इसे लेकर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने सफाई कर्मियों एवं जमादारों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने शीघ्र शहर की साफ-सफाई, बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने बताया कि शहर के सभी मसजिदों व आसपास के मुहल्लों की साफ-सफाई हो रही है.
वार्ड के सफाई कर्मी व जमादार को सख्त निर्देश दिया गया है कि ईद के पूर्व सभी मार्गों एवं नालियों की सफाई पूरी हो. बैठक में कहा गया कि पानी की व्यवस्था को लेकर मसजिदों के पास पेयजल सुविधा के लिये पानी का टैंकर लगाया जायेगा.
वहीं फॉगिंग मशीन के जरिये मुहल्लों में छिड़काव होगा. बैठक में कहा गया कि सभी मसजिद वाले मार्ग में खराब लाइट की मरम्मत की जा रही है.आवश्यकता के अनुसार कई जगहों पर एलइडी बल्ब भी लगाये जा रहे हैं. बैठक में कई कर्मी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version