बड़कागांव : रथयात्रा के मेले में उमड़े भक्त
बड़कागांव. बड़कागांव में रथयात्रा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार की सुबह भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम की पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. इसके साथ ही भक्त दर्शन को उमड़ पड़े. मेले में खाद्य सामग्री समेत मनोरंजन के कई स्टॉल लगाये गये थे, लोगों […]
बड़कागांव. बड़कागांव में रथयात्रा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार की सुबह भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम की पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. इसके साथ ही भक्त दर्शन को उमड़ पड़े. मेले में खाद्य सामग्री समेत मनोरंजन के कई स्टॉल लगाये गये थे, लोगों की दिन भर भीड़ उमड़ी रही.
पूजा अनुष्ठान कराने में पुजारी चिंतामणि महतो, धर्म चंद महतो, पदुम महतो, कैलाश कुमार की भूमिका रही. मंत्रोच्चारण पंडित सतीश मिश्रा ने कराया. राम जानकी मंदिर से देर शाम को रथयात्रा निकाली गयी. भक्तों ने रथ को खींच आस्था का परिचय दिया. रथ राम जानकी मंदिर से मुख्य चौक होते हुए डेली मार्केट स्थित राधे श्याम मंदिर के पास पहुंची.
उसके बाद कोरियाडीह पहुंचा. उसके बाद पुनः दिल्ली मार्केट होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचा. देर शाम मौसीबाड़ी तक रथ के साथ श्रद्धालु गये. मेले को सफल बनाने में उमेश महतो, द्वारिका महतो, शंकर महतो, घनश्याम महतो, इंद्रनाथ महतो, गोवर्धन राम, हरिनाथ राम, विशेश्वर महतो, बसंत कुमार, संदीप कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, जोगेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, तपेश्वर कुमार तापस, रितेश कुमार, धनेश्वर महतो, बंधु महतो, देवकी महतो, पंकज कुमार की भूमिका रही.