दर्शन के बाद लगे जय जगन्नाथ के जयकारे
हजारीबाग : सदर प्रखंड के सिलवार स्थित जगरनाथधाम मंदिर में रविवार को रथयात्रा मेला का आयोजन किया गया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन व पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पहले रविवार की सुबह भगवान महास्नान कराया गया. वहीं गर्भगृह का पूजन कर महाश्रृंगार किया गया. आरती के […]
हजारीबाग : सदर प्रखंड के सिलवार स्थित जगरनाथधाम मंदिर में रविवार को रथयात्रा मेला का आयोजन किया गया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन व पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इससे पहले रविवार की सुबह भगवान महास्नान कराया गया.
वहीं गर्भगृह का पूजन कर महाश्रृंगार किया गया. आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुलभ हो पाया. पट खुलते ही वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम सात बजे भगवान को सुसज्जित रथ पर सवार किया गया. उसके बाद श्रद्धालु रथ को खींच मौसीबाड़ी स्थित केसुरा पहाड़ पहुंचे. इस दौरान माहौल जयकारे से गूंज उठा. भगवान नौ दिनों तक मौसी के घर विश्राम कर नवमी को अपने धाम पहुंचेंगे. उसी दिन केसुरा पहाड़ के पास घूरती रथयात्रा मेला का आयोजन किया जायेगा.
मौत का कुआं व रशियन झूला बना आकर्षण: रथयात्रा मेला को लेकर दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. मेले में युवक-युवतियां समेत बच्चे और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी हुई थी. मेले में मौत का कुआं, रशियन डांस, तारामची झूला, ब्रेक डांस, नौका, मीना बाजार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल में भी भीड़ उमड़ रही है.
सिलवार जगरनाथ धाम मंदिर में 1952 ई से पूजा-अर्चना होती आ रही है. इस वर्ष मुख्य पुजारी निर्मल पांडेय भीम, पांडेय, रामलखन पांडेय एवं आचार्य विशेश्वर पांडेय पूजा-अर्चना करा रहे हैं. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अभय सिंह, सचिव नेमीचंद प्रसाद, सुभाषचंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष टुन्नू लाल, सुखदेव प्रजापति, जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, मुखिया महेंद्र राम, पूर्व उप-मुखिया किशोरी प्रसाद मेहता, पंसस ओमप्रकाश देव, बसंत राम, इंद्रदेव प्रसाद, भगीरथ प्रसाद, केदारनाथ, भुवनेश्वर राम, रामकृष्ण प्रसाद, उमेश सिंह, महावीर राम, नंदकिशोर राणा समेत कई लोग शामिल थे.
कई महिलाओं के चेन खींचे, कई की उड़ायी पर्स: रथयात्रा मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे, लेकिन उसके बावजूद उच्चके अपनी हरकतों से बाज नहीं आये. मंदिर परिसर में कई श्रद्धालुओं के गले से चेन की छिनतई की सूचना मिली. कई महिलाओं के पर्स भी भीड़ के बीच अपराधी गायब कर फरार हो गये.
हुरहुरु निवासी परमेश्वर यादव की पत्नी के गले से सोने की चेन खीच लिये गये. वहीं मंगल बाजार निवासी बबलू की पत्नी का पर्स, एटीएम कार्ड, मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पूजा समिति ने मंदिर में परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.