36 गैस सिलिंडर और कई कार्ड जब्त

रसोई गैस सिलिंडर की कालाबाजारी करते पकड़ाया हजारीबाग : रसोई गैस सिलिंडर की कालाबाजारी करनेवाले एक शख्स को कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने पकड़ा. आरोपी के घर से इंडेन गैस एजेंसी के 36 सिलिंडर व 36 उपभोक्ताओं के कार्ड जब्त किये गये. जानकारी के अनुसार आरोपी छोटू कुमार (पिता-हीरालाल अग्रवाल) ने ओकनी स्थित नूरा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:26 AM
रसोई गैस सिलिंडर की कालाबाजारी करते पकड़ाया
हजारीबाग : रसोई गैस सिलिंडर की कालाबाजारी करनेवाले एक शख्स को कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने पकड़ा. आरोपी के घर से इंडेन गैस एजेंसी के 36 सिलिंडर व 36 उपभोक्ताओं के कार्ड जब्त किये गये. जानकारी के अनुसार आरोपी छोटू कुमार (पिता-हीरालाल अग्रवाल) ने ओकनी स्थित नूरा निवासी स्थित निर्माणाधीन आवास में गैस सिलिंडर को छुपा रखा था. बरामद सिलिंडर जनता गैस एजेंसी के हैं.
गैस एजेंसी की भूमिका संदिग्ध: कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने बताया कि छोटू के निर्माणाधीन आवास में गैस से भरे सिलिंडर और उपभोक्ताओं के कार्ड मिलने से गैस एजेंसी की भूमिका पर सवाल उठता है.
एक व्यक्ति को इतना सिलिंडर क्यों दिया गया. वहीं उसके पास इतने उपभोक्ताओं काकार्ड कहां से आया, जबकि उस व्यक्ति के नाम पर कोई भी गैस अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं है. आवासीय इलाके में इतनी मात्रा में सिलिंडर रहने से हादसा हो सकता है. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना पर कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version