एक युवक को जहर देकर मारने का प्रयास
हजारीबाग : युवक को रुपये नहीं देने पर मुकदमा में फंसाने व नहीं देने पर जहर खिला कर जान से मारने के प्रयास के मामले में बड़ी बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित सूर्या नगर की है. इस मामले में युवक के पिता चौधरी यादव ने बड़ा बाजार टीओपी […]
हजारीबाग : युवक को रुपये नहीं देने पर मुकदमा में फंसाने व नहीं देने पर जहर खिला कर जान से मारने के प्रयास के मामले में बड़ी बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित सूर्या नगर की है. इस मामले में युवक के पिता चौधरी यादव ने बड़ा बाजार टीओपी सदर थाना में कांड संख्या 470-17 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसमें फॉरेस्ट कॉलोनी सूर्या नगर निवासी देवेंद्र यादव, उसकी पत्नी, पुत्री, पुत्र रवि कुमार समेत शिवपुरी मुहल्ला निवासी वीरेंद्र यादव, बबलू यादव, कटकमसांडी जलमा के युगेश्वर यादव एवं इचाक के भुसवा निवासी निर्मल यादव को आरोपी बनाया गया है.
क्या है मामला: प्राथमिकी के अनुसार 26 जून को चौधरी यादव के पुत्र कुमार अनुभव सौरभ उर्फ नीतेश को देवेंद्र यादव की पत्नी और पुत्री ने घर बुलाया. उक्त लोगों पर आरोप लगाया गया है कि घर में सभी लोगों ने अनुभव सौरव से पांच लाख रुपये की मांग की. नहीं देने पर उसका हाथ-पांव बांधा और उसे जहर पीला दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल अवस्था में युवक को परिजनों ने इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल में भरती कराया है. दर्ज प्राथमिकी कहा गया है कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
फुटबॉल प्रतियोगिता चार से: हजारीबाग. सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2017-18 प्रखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी. इसे लेकर खेल पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक एवं अंडर -17 बालिका की टीमें शामिल होंगी. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता चार से छह जुलाई और जिला स्तरीय प्रतियोगिता आठ से 10 जुलाई तक न्यू स्टेडियम हजारीबाग में होगी. इसके लिए कौलेश्वर गोप को संयोजक बनाया गया है.