लखन साव पर गोलीबारी के मामले में एक हिरासत में
हजारीबाग : लखन साव पर गोलीबारी करने के मामले में हजारीबाग पुलिस ने रामगढ़ के एक व्यक्ति गौतम दास (65) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार हजारीबाग में गैंगवार की घटना पर अंकुश लगाने के लिए भोला पांडेय गिरोह और सुशील श्रीवास्तव गिरोह पर नजर रखी जा रही है. ज्ञात […]
हजारीबाग : लखन साव पर गोलीबारी करने के मामले में हजारीबाग पुलिस ने रामगढ़ के एक व्यक्ति गौतम दास (65) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार हजारीबाग में गैंगवार की घटना पर अंकुश लगाने के लिए भोला पांडेय गिरोह और सुशील श्रीवास्तव गिरोह पर नजर रखी जा रही है.
ज्ञात हो कि गत 31 मई को सरदार रोड चौक पर लखन साव पर एके-47 से फायरिंग की गयी थी. इसमें लखन साव और चालक धमेंद्र सिंह गंभीर रूप घायल हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा है. घटना को लेकर पुलिस की छानबीन अभी भी जारी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जिले में छापामारी की जा चुकी है. बिहार समेत अन्य जिलों में पुलिस की जांच चल रही है.