profilePicture

परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

हजारीबाग : प्रभात खबर और अमेटी विश्वविद्यालय, झारखंड का स्कॉलरशिप टेस्ट-2017 शुक्रवार को ओएसिस स्कूल, मंडई रोड के सभागार में हुआ. विवि के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार पांडेय, राकेश कुमार राय, ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक समेत कई शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की. अमेटी विवि की ओर से आयोजित जांच परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:51 AM
हजारीबाग : प्रभात खबर और अमेटी विश्वविद्यालय, झारखंड का स्कॉलरशिप टेस्ट-2017 शुक्रवार को ओएसिस स्कूल, मंडई रोड के सभागार में हुआ. विवि के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार पांडेय, राकेश कुमार राय, ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक समेत कई शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की. अमेटी विवि की ओर से आयोजित जांच परीक्षा में लगभग 300 विद्यार्थी शामिल हुए. चयनित विद्यार्थियों को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गयी.
निदेशक अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि अमेटी विरि के संस्थापक डॉ अशोक कुमार चौहान और कुलाधिपति डॉ अतुल चौहान की सोच है कि पैसे की कमी के कारण किसी मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई न रुके.
आठ विवि व सैकड़ों स्कूलों के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर बेहतर शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है. हजारीबाग के विद्यार्थी मेधावी हैं. उच्चतर शिक्षा विद्यार्थी को करने में छात्रवृत्ति सहायक होगी. ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक ने विद्यार्थियों से कहा कि इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की प्रतियोगिता में आप सभी को सफल होना है. विवि का शत प्रतिशत छात्रवृत्ति उपयोगी होगा. उन्होंने प्रभात खबर के ऐसे अभियान की प्रशंसा की. यहां डॉ लक्ष्मी मिश्रा, अरविंद कुमार, नदीम अख्तर, सफीक मंसूर, इम्तियाज आलम, रेहानुल्लाह खान वारसी, नेहा, इबरार आलम, राकेश कुमार राय और प्रभात खबर की ओर से जमालउद्दीन ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version