हक व अधिकार के लिए आगे आने की जरूरत
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही जिला परिषद् कार्यालय में ऑल संताल स्टूडेंटस के बैनर तले हुल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, निगरानी सतर्कता समिति के सदस्य मन्नू टुडू, ऑल संताल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन ने सिदो-कान्हू […]
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही जिला परिषद् कार्यालय में ऑल संताल स्टूडेंटस के बैनर तले हुल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, निगरानी सतर्कता समिति के सदस्य मन्नू टुडू, ऑल संताल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन ने सिदो-कान्हू की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
मौके पर अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि अंगरेजों के खिलाफ बिगुल फूंकनेवाले सिदो-कान्हू ने हक व अधिकार के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया था. हमें भी उनके अधूरे सपने को पूरा करना होगा. चुरचू उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो ने कहा कि हमें सिदो-कान्हू से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
चरही मुखिया महादेव सोरेन समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. इस अवसर पर मुनू टुडू, कृष्णा मुर्मू, धनीराम सोरेन, प्रकाश टुडू, बिशुन मुर्मू, रामदेव सोरेन, जीतेंद्र बेसरा, काशीनाथ महतो, गोपीचंद महतो, अनिल हेम्ब्रोम, विजय हांसदा, शंकर मुर्मू, वार्ड सदस्य फागू सोरेन, पंकज सिंह, एलियास अंसारी, गुरुदयाल, जेवियर मरांडी आदि मौजूद थे.