बच्चों का भविष्य बनाना शिक्षकों का कर्तव्य

हजारीबाग : मॉडर्न प्रोग्रेसिव स्कूल, मंडई में निजी स्कूल संचालकों और अभिभावक की बैठक हुई. वहीं ईद मिलन समारोह भी हुआ. इसकी अध्यक्षता निदेशक मकसीर आलम ने की. उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाना गुरु का कर्तव्य है. हमलोगों को अपना कर्तव्य ईमानदारी से निर्वाह्न करना चाहिए. संस्थापक अब्दुल सतार मनीर ने उपस्थित बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 9:23 AM
हजारीबाग : मॉडर्न प्रोग्रेसिव स्कूल, मंडई में निजी स्कूल संचालकों और अभिभावक की बैठक हुई. वहीं ईद मिलन समारोह भी हुआ. इसकी अध्यक्षता निदेशक मकसीर आलम ने की.
उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाना गुरु का कर्तव्य है. हमलोगों को अपना कर्तव्य ईमानदारी से निर्वाह्न करना चाहिए. संस्थापक अब्दुल सतार मनीर ने उपस्थित बच्चों को पुरस्कृत किया.
कहा कि कड़ी मेहनत कर बच्चे परीक्षा में अव्वल आयें. सदभावना समिति के इरफान अहमद ने कहा कि देश की एकता एवं समाज को सही दिशा और दशा को बनाने रखने के लिए 10 मिनट का अलग से स्कूलों में कक्षाएं करायें. निजी विद्यालय संगठन के अध्यक्ष विपिन कुमार ने लोगों को ईद की बधाई दी.कोषाध्यक्ष मनोज राय, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, लोहसिंघना थाना प्रभारी आरके सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
मौके पर प्राचार्य साजिद रहीम, अख्तर हुसैन, मो आरिज हुसैन, सोहेल अहमद, महताब आलम, मधुप मनोहर, सजरून निशा, मुस्ताक अहमद, प्रकाश कुमार, मो अली, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, वर्षा कुमारी, विनीता कुमारी, रीता कुमारी, सबा परवीन, सोनी कुमारी, सोनी परवीन, शबनम परवीन, मो वारिस के अलावा काफी संख्या में प्राचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version