छठे दिन हो गयी हत्या, शव मिला
हजारीबाग : कोर्रा टीओपी क्षेत्र के सिंदूर मेराल गांव निवासी अनुज कुमार यादव (पिता-उदय नारायण यादव) की हत्या उसकी शादी छह दिन बाद ही कर दी गयी. अपराधी आठ जुलाई को उसे अगवा कर ले गये थे, जिसे लेकर परिजनों ने थाना में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. रविवार को घर के पास […]
हजारीबाग : कोर्रा टीओपी क्षेत्र के सिंदूर मेराल गांव निवासी अनुज कुमार यादव (पिता-उदय नारायण यादव) की हत्या उसकी शादी छह दिन बाद ही कर दी गयी. अपराधी आठ जुलाई को उसे अगवा कर ले गये थे, जिसे लेकर परिजनों ने थाना में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. रविवार को घर के पास मौजूद झाड़ी में उसका शव मिला. इस घटना से पूरा इलाका सकते में है.
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने सिंदूर निवासी प्रमोद यादव, विनोद यादव (दोनों के पिता केदार यादव) ईटखोरी के चोरिया निवासी वीरेंद्र यादव (पिता-चूरामन यादव), कटकमसांडी के शाहपुर निवासी श्रवण यादव (पिता-शंभु यादव), पप्पू यादव (पिता-त्रिभुवन यादव) एवं सिंदूर निवासी केदार यादव को आरोपी बनाया है. ज्ञात हो कि युवक की शादी गत तीन जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलैया गांव की संगीता कुमारी के साथ हुई थी.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार अनुज छह जुलाई की सुबह लगभग चार बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों के अनुसार शादी के पूर्व उसके दरवाजे पर एक धमकी भरा लाल सलाम लिखा एक पत्र साटा मिला था. इसमें जिसमें लिखा था: बैजनाथ यादव आप अपने भाई अनुज यादव की शादी जिस लड़की से करवाना चाहते हैं, भाई की जिंदगी चाहते हो, तो शादी रोक दो.. नहीं तो परिवार खतरे में पड़ जायेगा. उस समय अनुज की शादी दूसरी लड़की से तय हुआ था. आरोपियों ने उस लडकी के घर से तय विवाह को तुड़वाया था. बाद में दूसरी लडकी से तीन जुलाई-2017 को अनुज कुमार राणा की शादी सलैया गांव में करायी गयी थी.
पुरानी रंजिश थी: दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों के साथ अनुज कुमार का विवाद एक जनवरी-2017 से चल रहा था. बताया जाता है कि अनुज उक्त आरोपियों के साथ एक जनवरी को पिकनिक मनाने गया था. इस दौरान उनके साथ अनुज का झगड़ा भी हुआ था. उसके बाद से ही उन लोगों के साथ तनाव था.