शहर कैसे प्रदूषण मुक्त बने

प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं? डीसी रविशंकर शुक्ला से अमृत नगर स्कूल की छात्रा कुसुम कुमारी ने पूछा कि क्राइम और सांप्रदायिकता से तो लोगों को सेफ किया, लेकिन प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए क्या पहल हो रही है. डीसी ने जवाब दिया कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्व माहौल में गुजारने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 12:16 PM
प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं?
डीसी रविशंकर शुक्ला से अमृत नगर स्कूल की छात्रा कुसुम कुमारी ने पूछा कि क्राइम और सांप्रदायिकता से तो लोगों को सेफ किया, लेकिन प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए क्या पहल हो रही है. डीसी ने जवाब दिया कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्व माहौल में गुजारने के लिए हजारीबाग की सभी जनता ने अहम भूमिका निभायी. अच्छे माहौल में ही बच्चों की पढ़ाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि बच्चे पर्यावरण को लेकर इतने संवेदनशील हैं, यह खुशी की बात है. इस काम के लिए प्रशासन के साथ-साथ सामूहिक जिम्मेदारी भी होनी चाहिए, तभी स्वच्छ वातावरण हो पायेगा.
सरकारी स्कूलों में सुविधा कम क्यों?
विधायक मनीष जायसवाल से एक छात्र ने पूछा कि सरकारी स्कूलों में सुविधा कम है. गांव में बिजली की समस्या गंभीर है. इस पर विधायक ने जवाब दिया कि पिछले कई वर्षों से सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है. 25 प्रतिशत शिक्षक ही विद्यालयों में कार्यरत है.
सरकारी शिक्षक मीड डे मील में व्यस्त रहते हैं. पढ़ाई में कम दिलचस्पी दिखाते हैं. इसी के वजह से सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. बिजली के बारे में विधायक ने बताया कि ट्रांसमिशन की फैसिलिटी हजारीबाग में खराब है. इसकी संरचना काफी कमजोर है. 70 साल में कुछ भी काम नहीं हुआ. 42 प्रतिशत बिजली बरबाद होती है.
प्रश्न पत्र लीक होता है, जिम्मेवार कौन?
इंटर साइंस कॉलेज के अंकित राज ने पूछा किपरीक्षा के पूर्व प्रश्न लीक हो जाते हैं. इसके जिम्मेदार कौन होते हैं. डीसी ने कहा कि जिस समय किसी को सूचना मिले कि प्रश्न लीक हो गया, उसी समय सक्षम पदाधिकारी को सूचित करें. अन्याय के खिलाफ आपको ही लड़ना होगा.
सरकारी स्कूल अच्छा या प्राइवेट?
एसपी अनूप बिरथरे से प्रकाश कुमार ने पूछा कि सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कैसे प्रतियोगिता करेंगे. एसपी ने जवाब दिया कि पहली कक्षा से लेकर डिग्री तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से उन्होंने की है. इसलिए सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे अपने आप को हीन भावना से न देखें.
लक्ष्य कैसे प्राप्त हो?
बरही के रजनीश कुमार ने पूछा कि इंटर में 84 प्रतिशत अंक लाया हूं. अब संशय है कि कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करूं. डीसी ने उसका जवाब देते हुए कहा कि आप अपने रुचि के अनुसार विषय का चयन करें. ऊंचा लक्ष्य रखें, तभी आप उसे प्राप्त कर सकते हैं.
आइएएस कैसे बनूं?
विष्णुगढ़ की प्रिया कुमारी ने जानना चाहा कि आइएएस कैसे बनूं. डीसी ने बताया कि आप अपने पर विश्वास करें और लगातार प्रयास करते रहें. दिमाग से इसे निकाल दें कि हम इसे नहीं कर पायेंगे.