तरु मित्र क्लब का पौधरोपण
हजारीबाग : संत रॉबर्ट प्लस टू उवि के तरु मित्र क्लब की ओर से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. हजारीबाग वन प्रमंडल के रेंजर मोहन मिश्र की उपस्थिति में आंवला, कटहल,अमरूद, गुलमोहर एवं औषधीय समेत 30 तक के पौधे लगाये गये. मौके पर प्रधानाध्यापक फादर सिब्रूस बरवा, शिक्षक उमाशंकर, सिस्टर जोंसी समेत क्लब के […]
हजारीबाग : संत रॉबर्ट प्लस टू उवि के तरु मित्र क्लब की ओर से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. हजारीबाग वन प्रमंडल के रेंजर मोहन मिश्र की उपस्थिति में आंवला, कटहल,अमरूद, गुलमोहर एवं औषधीय समेत 30 तक के पौधे लगाये गये. मौके पर प्रधानाध्यापक फादर सिब्रूस बरवा, शिक्षक उमाशंकर, सिस्टर जोंसी समेत क्लब के सदस्य मौजूद थे.