जान हथेली पर रख स्कूल जा रहे बच्चे

कटकमसांडी : कमलदाहा नदी का छलका पुलिया बह जाने के बाद ग्रामीणों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. स्थिति यह है कि स्कूली बच्चे किसी तरह नदी के उस पार स्कूल तक तो पहुंच जाते हैं, लेकिन जब पानी की धार अधिक हो जाती है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:52 AM
कटकमसांडी : कमलदाहा नदी का छलका पुलिया बह जाने के बाद ग्रामीणों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. स्थिति यह है कि स्कूली बच्चे किसी तरह नदी के उस पार स्कूल तक तो पहुंच जाते हैं, लेकिन जब पानी की धार अधिक हो जाती है, तो वे वापस लौट नहीं पाते हैं.
मंगलवार को स्कूली बच्चे पानी की धार में जान जोखिम में डाल किसी तरह नदीपार करते देखे गये. पुलिया के बह जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. ज्ञात हो कि हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के डांटोखुर्द पंचायत के अंतर्गत परेवातरी स्थित कमलदाहा नदी है. इस नदी पर गत वर्ष वन विभाग की ओर से छलका बनाया गया था. इसके बह जाने से बड़ी आबादी का संपर्क प्रखंड के अन्य हिस्सों से कट गया है.
परेवतारी गांव के बच्चे कटकमसांडी, उरीदिरी व डांटो के विद्यालयों में पढ़ाई के लिए जाते हैं.
अभिभावक अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठा कर किसी तरह नदी पार कराते हैं. स्कूल से छुट्टी होने पर अभिभावक नदी के पास अपने-अपने बच्चों का इंतजार करते हैं. उनके आने पर पुन: गोद में उठा कर घर जाते हैं. परेवतारी के ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण हुआ, लेकिन घटिया सामग्री लगाने की वजह से पुलिस बह गया.
प्रमुख ने की कार्रवाई की मांग: ग्रामीण संतोष कुमार, ननकू महतो, सुरेश महतो, गणेश महतो, राजकुमार ने कहा कि कार्य में भारी अनियमितता हुई है. विभाग को इसकी जांच करानी चाहिए. इधर, प्रमुख श्रीति पांडेय ने प्रशासन से विभाग पर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version