35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थी करें पढ़ाई

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल का दसवां एनडी ग्रोवर परफारमर्स समारोह नगर भवन में बुधवार को हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन विभावि कुलपति प्रो रमेश शरण व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किया. डीसी ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास करें. अभिभावक अपनी महत्वाकांक्षा बच्चों पर न थोप उन्हें सहयोग […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल का दसवां एनडी ग्रोवर परफारमर्स समारोह नगर भवन में बुधवार को हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन विभावि कुलपति प्रो रमेश शरण व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किया.
डीसी ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास करें. अभिभावक अपनी महत्वाकांक्षा बच्चों पर न थोप उन्हें सहयोग करें. प्रो रमेश शरण ने कहा कि छात्र सफलता व असफलता दोनों स्थिति में धैर्य और उम्मीद न खोयें.
परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फोकस करें. तनाव से बचें. एनटीपीसी के महाप्रबंधक आरके सिंह ने बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को तीन-तीन हजार रुपये बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की. पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने बच्चों को अच्छे अंक के साथ-साथ अच्छा आचरण सीखने की भी बात कही. प्राचार्य अशोक कुमार ने अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि उनके सहयोग से स्कूल आगे बढ़ रहा है. बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
धन्यवाद ज्ञापन एलएमसी वाइय चेयरमैन रंजन जैन ने किया. कहा कि ग्रोवर साहब का जो सपना था, उसे स्कूल के विद्यार्थी साकार कर रहे हैं. सम्मान समारोह में इंजीनियरिंग, मेडिकल, मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग व कानून की पढ़ाई में सफल होनेवालों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूल का सोविनियर का विमोचन हुआ. मौके पर केके सिंह, तरुण जैन, महावीर लाल विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, रामप्रसाद, हरीश श्रीवास्तव, दिनेश खंडेलवाल समेत शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels