नक्सली संगठनों का विरोध टाटीझरिया में चिपकाया पोस्टर
टाटीझरिया : विभिन्न नक्सलवादी संगठनों के विरोध में टाटीझरिया के कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया गया है. मंगलवार की रात प्रखंड के डहरभंगा में सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन के अलावा डहरभंगा ग्राम संसद भवन, झरपो के बुध बाजार, चौरंगी मोड़, टटगंवा मोड़, बन्हे मोड़ समेत कई स्थानों पर लाल रंग का पोस्टर चिपकाया […]
टाटीझरिया : विभिन्न नक्सलवादी संगठनों के विरोध में टाटीझरिया के कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया गया है. मंगलवार की रात प्रखंड के डहरभंगा में सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन के अलावा डहरभंगा ग्राम संसद भवन, झरपो के बुध बाजार, चौरंगी मोड़, टटगंवा मोड़, बन्हे मोड़ समेत कई स्थानों पर लाल रंग का पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर में निवेदक के रूप में भारतीय रक्षक कमेटी लिखा हुआ है. इसमें आमलोगों को जागरूक करते हुए नक्सली संगठन के भाकपा माओवादी, टीपीसी, पीएलएफआइ, जेएलटी समेत कई संगठन का विरोध किया गया है. इसमें सभी संगठनों के नेतृत्व करनेवाले व्यक्ति को स्वार्थी, ठग और विकास अवरोधक बताया है. पैसे की खातिर संगठन को हत्यारा कहा गया है.
कहा गया है कि सभी संगठन लेवी लेकर नागरिकों और ठेकेदारों को परेशान करते हैं. पोस्टर में नक्सलवादी मुर्दाबाद का नारा लगाया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टर चिपकाने संबंधी मामले पर जांच हो रही है.