एसडीओ ने जूस पिला कर तुड़वाया अनशन
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के जमुनिया नदी पर बने पुल को एप्रोच पथ से जोड़ने की मांग को लेकर झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव पिछले तीन दिनों से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने 12 जुलाई को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. एसडीओ ने कहा कि एप्रोच पथ […]
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के जमुनिया नदी पर बने पुल को एप्रोच पथ से जोड़ने की मांग को लेकर झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव पिछले तीन दिनों से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने 12 जुलाई को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. एसडीओ ने कहा कि एप्रोच पथ से जुड़ने के लिए जमीन अधिकरण कर मुआवजा का भुगतान शीघ्र कराया जायेगा. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि दो से तीन माह के अंदर पुल चालू करा दिया जायेगा. मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि इस मांग को लेकर एक मई को पुल के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया था.
कोई कार्रवाई नहीं होता देख आमरण अनशन का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बीडीओ रंथू महतो, अंचल अधिकारी प्रधान मांझी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बिरजू गंझू, कनीय अभियंता दीनानाथ राय, कमलेश प्रसाद, प्रमुख अशोक गुप्ता, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल, टेकोचंद महतो, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, मुकेश महतो, राजेंद्र मंडल, मनोज, शीतल, सुनील अकेला, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, झाविमो के राजेंद्र मंडल, उत्तम कुमार महतो, राणा इकबाल खान, निजाम सिद्दीकी, आजसू के अजय मंडल व जयदेव चौधरी आदि मौजूद थे.