झुमरा के लोगों को पाइप लाइन से मिलेगा पानी
दारू : दारू के झुमरा में पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति बहाल करने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी और प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मिले. विधायक श्री जायसवाल ने बताया की दारू प्रखंड के झुमरा एवं निकटवर्ती कई गांवों में पेयजल की समस्या है. […]
दारू : दारू के झुमरा में पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति बहाल करने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी और प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मिले.
विधायक श्री जायसवाल ने बताया की दारू प्रखंड के झुमरा एवं निकटवर्ती कई गांवों में पेयजल की समस्या है. इसके लिए विभागीय मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से विगत 23 दिसंबर-2016 को पत्र के माध्यम से विधायक ने विशेष पाइप लाइन बनाने का आग्रह किया था. विधायक ने कहा कि सेवाने नदी से पाइपलाइन को जोड़ कर दारू प्रखंड के झुमरा विभाग द्वारा सेवाने नदी के जलश्रोत से पाइपलाइन जलापूर्ति के लिए डीपीआर बनायी गयी. इसकी प्राक्कलित राशि 8,10,72,600 रुपये है. बताया कि यह योजना अंतिम चरण में है. जल्द ही विभाग द्वारा टेंडर कराने का बाद कार्य शुरू कराया जायेगा.