पारा शिक्षिका का मानदेय दूसरे के खाते में

बैंक की लापरवाही बड़कागांव : बड़कागांव एसबीआइ ब्रांच में आदर्श मवि की पारा शिक्षिका रजनी कुमारी के खाता संख्या 3194 7631815 में आधार नंबर 667187676025 को लिंक करने के लिए दिया गया था. लेकिन, बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त आधार नंबर को खाता संख्या 324874 33884 (गिरिजा देवी) से लिंक कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:14 AM
बैंक की लापरवाही
बड़कागांव : बड़कागांव एसबीआइ ब्रांच में आदर्श मवि की पारा शिक्षिका रजनी कुमारी के खाता संख्या 3194 7631815 में आधार नंबर 667187676025 को लिंक करने के लिए दिया गया था.
लेकिन, बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त आधार नंबर को खाता संख्या 324874 33884 (गिरिजा देवी) से लिंक कर दिया गया. परिणाम यह हुआ कि पारा शिक्षिका का 40 हजार रुपये का मानदेय गिरिजा देवी के खाते में चला गया. अब शिकायत करने पर बैंक प्रबंधन की ओर से टोल मटोल किया जा रहा है. शिक्षिका ने बताया कि छह माह से वह परेशान है. बैंक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी गंभीरता नहीं बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version