भाजपा ने जनता की भावना को पहुंचाया है ठेस : सुखदेव

इचाक : जनवादी संघर्ष मोरचा के केंद्रीय संयोजक दिगंबर कुमार मेहता गुरुवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पार्टी का विलय करते हुए सभी का माला पहनाकर स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा से जनता का विश्वास उठ गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:15 AM
इचाक : जनवादी संघर्ष मोरचा के केंद्रीय संयोजक दिगंबर कुमार मेहता गुरुवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पार्टी का विलय करते हुए सभी का माला पहनाकर स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा से जनता का विश्वास उठ गया है. भाजपा ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. जनता अब पुनः कांग्रेस को लाना चाह रही है. देश में किसान आत्महत्या को विवश हैं, सीमा पर हमारे सेना मारे जा रहे हैं, अमरनाथ यात्रियों पर हमले हो रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार जश्न मनाने की तैयारी में जुटी है. गरीबों की सेवा करना कांग्रेस की संस्कृति रही है. यहां पार्टी का विलय नहीं, बल्कि मिलन हो रहा है. पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने कहा कि दिगंबर मेहता कर्मठ नेता है. पूरे जोश के साथ श्री मेहता पार्टी हित में कार्य करें. हम सभी इनके साथ हैं.
दिगंबर मेहता ने कहा कि भाजपा ने देश के किसानों, गरीबों व नौजवानों के साथ धोखा किया है. भाजपा सांप्रदायिकता फैला कर शासन चलाना चाहती है. इस क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराया जायेगा. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, सलीम रजा, लखन कुमार मेहता, अजीत कुमार बख्शी, नवीन कुमार पाठक, राय बिहारी सिंह, उपेंद्र राय, वीरेंद्र सिंह, गोविंद राम, शाहिद अहमद, मो इसराफिल, दर्शन सोनी, संतोष कुमार देव ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version