बैंक एजीएम के घर चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार
हजारीबाग : बैंक एजीएम के बंद घर में चोरी करते एक आरोपी छोटू खान (पिता-इफ्तार खान) को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा व चाकू बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस की भनक मिलने पर उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने कहा […]
हजारीबाग : बैंक एजीएम के बंद घर में चोरी करते एक आरोपी छोटू खान (पिता-इफ्तार खान) को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा व चाकू बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस की भनक मिलने पर उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे.
सदर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने कहा कि इंद्रपुरी चौक कटकमसांडी मार्ग पर स्थित फ्रेंडस कॉलोनी में बैंक के एजीएम मो अमीनउल्लाह का मकान है. मकान बंद था. यहां तीन आरोपी चोरी करने घुसे थे. मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस को देखते ही दो आरोपी फरार हो गये, जबकि छोटू खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया.