संत जेवियर की टीम विजेता
हजारीबाग : सहोदय सीबीएसइ अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को संत जेवियर स्कूल मैदान में खेला गया. मैच संत जेवियर स्कूल बनाम हॉलीक्रॉस स्कूल के बीच खेला गया. इसमें संत जेवियर की टीम ने हॉलीक्रॉस टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप-विजेता टीम को संत जेवियर […]
हजारीबाग : सहोदय सीबीएसइ अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को संत जेवियर स्कूल मैदान में खेला गया. मैच संत जेवियर स्कूल बनाम हॉलीक्रॉस स्कूल के बीच खेला गया. इसमें संत जेवियर की टीम ने हॉलीक्रॉस टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
विजेता एवं उप-विजेता टीम को संत जेवियर के प्राचार्य फादर रौशनर खलखो एवं हॉलीक्रॉस स्कूल की शिक्षक सिस्टर किरण ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. परमेश्वर गोप व उमेश कुमार रेफरी थे. मौके पर जीतेंद्र कुमार, मनोज राम, जीतेंद्र राम, सफीउल्लाह, मनन विश्वकर्मा, नरेश मुर्मू, बहादुर राम, फादर मनोज, भैया मुरारी सिन्हा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.