इइ राजेश मिश्रा के एटक नेता विनोद बिहारी पासवान व राजद नेता मनोज चंद्रा को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. सहायक अभियंता अजीत निर्मल तिर्की, जेइ नारायण साव, डीवीसी के इइ अशोक कुजूर शामिल थे. वार्ता में विभाग ने सिमरिया को हर दिन 13 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया. इसमें सुबह छह से नौ बजे, दोपहर में 12 से शाम चार बजे व शाम छह बजे से रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति की जायेगी.
Advertisement
बिजली विभाग व एसडीओ के आश्वासन के बाद आमरण अनशन समाप्त, 13 घंटे बिजली देने का मिला आश्वासन
सिमरिया: बिजली की मांग को लेकर सुभाष चौक पर चल रहा आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद तीन दिन से चला रहा अनशन समाप्त हो गया. एसडीओ मुमताज अली अहमद की उपस्थिति में बिजली विभाग के साथ पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई. इइ राजेश मिश्रा […]
सिमरिया: बिजली की मांग को लेकर सुभाष चौक पर चल रहा आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद तीन दिन से चला रहा अनशन समाप्त हो गया. एसडीओ मुमताज अली अहमद की उपस्थिति में बिजली विभाग के साथ पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई.
इसके अलावा खाली समय में भी बिजली देने की बात कही गयी. साथ ही 15 से 20 दिनों के अंदर पथलगड्डा के नावाडीह व सिमरिया के रोल पावर सब स्टेशन चालू करने, जर्जर तार पोल बदलने, 13 नये ट्रांसफारमर, सभी ट्रांसफारमरों में एबी स्विच लगाने, डीवीसी द्वारा 15 दिन के अंदर अनुमंडल कार्यालय में तार पोल व ट्रांसफारमर लगाने का आश्वासन दिया गया. बिना बिजली के बिल नहीं, डाक बंगला में बिजली देने का लिखित आश्वासन दिया गया. इइ ने बताया कि पथलगड्डा, गिद्धौर व सिमरिया को पांच मेगावाट बिजली मिली है, जो जल्द बहाल की जायेगी. अनशन समाप्त होने के बाद डाक बंगला परिसर में 37 पौधे लगाये गये. आमरण अनशन बिजली संघर्ष समिति अनुमंडल सिमरिया के बैनर तले किया गया. मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन, सरयू राणा, सलीम अख्तर, आलोक रंजन, राम विनीत पाठक, मधुसूदन सिंह, मो फारुक, राजीव कुमार, राम गुलाब राम, शिबू यादव, रमेश सिंह, मुखिया कृष्णा साहू, दशरथ राम, दिलीप केसरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement