डाडीघाघर को हरा गारुकुरहा चैंपियन

पदमा: रोमी मैदान में आयोजित पुलिस-पब्लिक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गारुकुरहा ने डाडीघाघर को 2-0 से पराजित कर दिया. विधायक मनोज यादव, एसडीएम राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीपीओ मनीष कुमार और जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने विजेता टीम को कप और खिलाड़ियों को जरसी व मेडल देकर सम्मानित किया. उप-विजेता टीम को भी कप, जरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:09 PM
पदमा: रोमी मैदान में आयोजित पुलिस-पब्लिक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में गारुकुरहा ने डाडीघाघर को 2-0 से पराजित कर दिया. विधायक मनोज यादव, एसडीएम राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीपीओ मनीष कुमार और जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने विजेता टीम को कप और खिलाड़ियों को जरसी व मेडल देकर सम्मानित किया. उप-विजेता टीम को भी कप, जरसी और मेडल देकर उत्साहित किया गया. डाडीघाघर के मनोज कुमार को मैन अॉफ दी सिरीज का खिताब दिया गया. विधायक मनोज यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा खेल के माध्यम से भी बेहतर कैरियर बना सकते हैं.

एसडीपीओ ने कहा कि जनता से पुलिस का संबंध बेहतर बनाये रखना का हमारा कर्तव्य है. जिप सदस्य ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में हरसंभव मदद देने की बात कही.

पदमा ओपी प्रभारी विरेंद्र हांसदा के प्रयास को सभी ने सराहा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग करने पर मुखिया गौरीशंकर मेहता, सहदेव मेहता, कमेटी अध्यक्ष रंजीत पांडेय, उपाध्यक्ष संजय मेहता, सचिव राजकुमार मेहता, जितेंद्र राणा, मिथुन यादव, लक्ष्मण कुमार, छोटी शर्मा, रेफरी सिकंदर यादव, मनोज राम, उमेश यादव, दीपू कुमार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर सचिदानंद पांडेय, बाबूलाल मेहता, जगदीश मेहता, प्रेम मेहता, कमांडो मेहता, पप्पू मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे. टूर्नामेंट में कुल 26 टीमों ने हिस्सा लिया.