कोबरा बटालियन के जवानों लिया पौधरोपण का संकल्प

हजारीबाग: कोबरा बटालियन, बरही में तिरंगा सम्मान शताब्दी वर्ष पर पेट्रोटिक इंडिया के माध्यम से तिरंगा यात्रा व पौधरोपण किया गया. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के डीआइजी सुरेश वर्मा ने कहा कि वृक्षों से भी गगनभेदी जय हिंद, वंदे मातरम के स्वर निकलने लगे हैं. रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के बैनरतले पूरे भारत में पर्यावरण तिरंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 12:10 PM
हजारीबाग: कोबरा बटालियन, बरही में तिरंगा सम्मान शताब्दी वर्ष पर पेट्रोटिक इंडिया के माध्यम से तिरंगा यात्रा व पौधरोपण किया गया. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के डीआइजी सुरेश वर्मा ने कहा कि वृक्षों से भी गगनभेदी जय हिंद, वंदे मातरम के स्वर निकलने लगे हैं. रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के बैनरतले पूरे भारत में पर्यावरण तिरंगा सम्मान यात्रा वैश्विक महाभियान का रूप ले चुका है. अभियान के तहत झारखंड में पिछले एक वर्ष से यह कार्यक्रम चल रहा है.

बुधवार को जिला हजारीबाग के बरही में स्थित सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के मुख्यालय में जल संचयन को जमीन पर उतारने और पलायन के रोकथाम के उपाय पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता कोबरा बटालियन के कमांडेंट केए निगम कर रहे थे. समाजसेवी सुधांशु सुमन, बरही विधायक मनोज यादव, निभा रंजन सुमन के साथ सीआरपीएफ के बड़े पदाधिकारी शामिल थे.

कार्यक्रम की शुरुआत जवानों को एक हाथ में तिरंगा, दूजे हाथ में पौधा देकर की गयी. मौके पर सीआरपीएफ 22 बटालियन के विष्णु गौतम, सात बटालियन कमांडेंट प्रदीप गिले, 90 चतरा बटालियन के जेबी तुसिग, 159 बटालियन धीरेंद्र वर्मा, कमाडेंट गिरिडीह प्रदीप सिंह, उप कमांडेट धमेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, ओमनाथ चटराज समेत कोबरा बटालियन के सैकडों जवान मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में तिरंगा सम्मान यात्रा के चतरा संरक्षक अजय सिंह उर्फ बबलु सिंह, अनुज कुमार सिन्हा, सागर पांडेय, रमेश ठाकुर व इस मुहिम से जुड़े लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version