दिसंबर 2018 तक सभी पंचायतों में करायें शौचालय का निर्माण

चतरा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक की. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा, खुले में शौच से मुक्त को लेकर चलाये जा रहे अभियान की जानकारी व लक्ष्य व एचीमेंट की समीक्षा की. जिले के 76 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 12:10 PM

चतरा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक की. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा, खुले में शौच से मुक्त को लेकर चलाये जा रहे अभियान की जानकारी व लक्ष्य व एचीमेंट की समीक्षा की. जिले के 76 पंचायतों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा हैं.

गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाया गया. चतरा व सिमरिया प्रखंड में काम चल रहा है. शौचालय निर्माण कार्य तेजी से किये जाने की जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने सचिव को दी. मौके पर प्रधान सचिव ने दिसंबर 2018 तक जिले के सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त के लिए प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंडस्तर पर बैठक कर अभियान में तेजी लाने को कहा. कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्लानिंग तैयार करें.

सचिव ने शहर को खुले में शौच मुक्त अविलंब बनाने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने शौचालय के उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता चलाने की बात कही. यूनिसेफ के राज्यस्तरीय पदाधिकारी कुमार प्रेमचंद ने शौचालय से होने वाले लाभ की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बात कही. कहा कि शौचालय का प्रयोग कर लोग निरोग बन सकते हैं. खुले में शौच करने से लोग तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने अभियान में गांव के हर व्यक्ति को जोड़ने की बात कही. बैठक में डीडीसी जिशान कमर, एसडीओ नंदकिशोर लाल, सिमरिया एसडीओ मुमताज अली अहमद, सभी बीडीओ, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, जिला समन्वयक संजय कुमार के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version