शहर में कचरे का अंबार, परेशानी
हजारीबाग: हजारीबाग में पर्याप्त वाहन नहीं रहने के कारण लगभग 80 कंटेनर कचरों का ढेर शहर के विभिन्न स्थानों पर पड़ा हुआ है. चौक-चौराहों पर डस्टबीन में भरे कूड़े ओवर फ्लो कर सड़क पर फैल रहे हैं. बरसात में डस्टबीन में पानी भर जाने से कचरों से निकलनेवाली बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल […]
हजारीबाग: हजारीबाग में पर्याप्त वाहन नहीं रहने के कारण लगभग 80 कंटेनर कचरों का ढेर शहर के विभिन्न स्थानों पर पड़ा हुआ है. चौक-चौराहों पर डस्टबीन में भरे कूड़े ओवर फ्लो कर सड़क पर फैल रहे हैं. बरसात में डस्टबीन में पानी भर जाने से कचरों से निकलनेवाली बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इन कचरों को डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिए वाहनों की सुविधा निगम के पास नहीं है. नगर निगम के पास कचरे को उठाने के लिए छह डंपर प्लेसर वाहन हैं, जिसमें पांच खराब हैं. मात्र एक वाहन से इतने कूड़े को उठाना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में अब राहगीरों का बदबू के कारण आसपास के इलाके से गुजरना मुश्किल हो गया है.
आठ से 10 कंटेनर कचरों का ही डंपिंग: शहर में जगह-जगह रखे गये डस्टबीन कंटेनर को डंपर प्लेसर से उठाया जाता है, जिसके बाद खिरगांव स्थित डंपिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है. कंटेनर को वापस फिर उसी स्थान पर रखा जाता है, लेकिन वर्तमान में शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे 100 कंटेनरों को उठाने के लिए नगर निगम के पास अभी एक ही वाहन है. एक वाहन से प्रतिदिन आठ से दस कंटेनर ही ढोये जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में शहर में लगातार कचरों का ढेर बढ़ता जा रहा है और शहर की स्थिति बदतर होती चली जा रही है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार एक वाहन से एक माह में लगभग 300 कंटेनर कचरों को ही उठाया जा सका, जबकि एक माह में तीन हजार कंटेनरों की सफाई होनी थी.
वाहनों की नहीं हुई मरम्मत: कंटेनर उठानेवाले वाहन संख्या एक और दो मरम्मत के अभाव में पूरी तरह से खराब है. वाहन संख्या तीन और चार दो साल से खराब पड़ा है. वाहन संख्या पांच चार माह से खराब है. सिर्फ वाहन संख्या छह से ही किसी तरह काम हो पा रहा है. वाहन चालक की मानें, तो मरम्मत नहीं होने के कारण वाहन खराब है. वाहनों की सर्विसिंग व मोबिल चेंज नहीं होने के कारण वाहनों की स्थिति जर्जर है. दस की जगह आधा-आधा लीटर मोबिल देने के कारण वाहनों की स्थिति बिगड़ती चली गयी.
शहर की नालियां भी जाम: कचरों के कारण शहर की नालियां भी जाम है. सुभाष मार्ग स्थित मुख्य नाला पिछले दो माह से जाम है. नगर निगम की ओर से सफाई का कार्य नहीं कराया गया है. बरसात के दिनों में पूरे नाले की स्थिति खराब हो गयी है. इसी तरह हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित जैक एंड जिल स्कूल के आगे भी नाला जाम है. बरसात के दिनों में नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है.