भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का किया आह्वान

चतरा. जिला परिषद स्थित किसान भवन में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड व बिहार के प्रदेश प्रभारी तिलकचंद अहिरवार उपस्थित थे. बैठक में चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व लातेहार जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर संगठन मजबूती को लेकर विस्तार करने पर जोर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 12:12 PM
चतरा. जिला परिषद स्थित किसान भवन में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड व बिहार के प्रदेश प्रभारी तिलकचंद अहिरवार उपस्थित थे. बैठक में चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व लातेहार जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर संगठन मजबूती को लेकर विस्तार करने पर जोर दिया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है. दलित, आदिवासी, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक व पिछड़ी जाति के लोगों के साथ दोहरी नीति अपना रखी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखा कर लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

बैठक को विशिष्ठ अतिथि रामचंद्र तियागी व झारखंड प्रदेश प्रभारी अनुज गौतम समेत अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राज व संचालन दिनेश्वर भुइयां ने किया. मौके पर चंद्रशेखर दास, हाजी जैनुल आबेदिन, जितेंद्र राम, अजय ठाकुर, प्रभु राम, प्रदीप रजक, विशेश्वर कुमार रवि समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version