बारिश से गिर गयी डेली मार्केट में दुकान की छत

हजारीबाग. लगातार हो रही बारिश के कारण डेली मार्केट स्थित दो दुकानों के छप्पर गिर गये. दुकान नंबर 20 और 21 का खपरैल छत गिर गया. हादसे में दुकान मालिक समेत एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गये. दुकान के मालिक मो इरफान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से डेली मार्केट के अंदर दुकान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:41 PM

हजारीबाग. लगातार हो रही बारिश के कारण डेली मार्केट स्थित दो दुकानों के छप्पर गिर गये. दुकान नंबर 20 और 21 का खपरैल छत गिर गया. हादसे में दुकान मालिक समेत एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गये. दुकान के मालिक मो इरफान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से डेली मार्केट के अंदर दुकान में सब्जी बेचने का काम करते हैं. छत गिरने से दुकान बंद है. दोनों स्टॉल उसके नाम से नगरपालिका में दर्ज है.

मार्च-2016 तक का किराया भी जमा है. मो इरफान ने नगरपालिका पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन से दुकान मरम्मति के लिए मुआवजा की मांग की है. दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो जाने से माली हालत दयनीय हो गयी है. कार्यपालक अभियंता को दिये आवेदन में कहा है कि दुकान की मरम्मति और गिरे छत को बनाने के आदेश की जगह उसे एक नोटिस भेज दी गयी है. दुकानदार के अनुसार नोटिस में जिन बातों का जिक्र है,वह पूरी तरह से बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version