780 गांव में बिजली व्यवस्था ठीक करने की प्रक्रिया शुरू

हजारीबाग: जिले के 780 गांवों में बिजली की आधारभूत संगरचनाओं को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस योजना पर सरकार करीब 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसे वर्ष 2019 तक पूरा करना है. ग्रामीण दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जिले के सभी गांवों तक बिजली पहुंचना है. साथ ही गांव में मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 11:22 AM
हजारीबाग: जिले के 780 गांवों में बिजली की आधारभूत संगरचनाओं को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस योजना पर सरकार करीब 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसे वर्ष 2019 तक पूरा करना है. ग्रामीण दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जिले के सभी गांवों तक बिजली पहुंचना है. साथ ही गांव में मौजूद बिजली की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना है़ जर्जर तार, पोल, ट्रांसफारमर व अन्य सामानों को बदलने की व्यवस्था है. जरूरतमंद को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. यह काम कोलकाता की एवरेस्ट कंपनी कर रही है.
सदर और दारू के 86 गांव में होगा काम
सदर प्रखंड के 70 और दारू प्रखंड के 16 गांवों में एवरेस्ट कंपनी काम करेगी. इसमें दारू के जोन्हिया, कवालु, कोय, महेशरा, पिपचो, पेटो, रामदेव खरिका, बसोबर, चिरुवा, दारू, दारू खरिका, गोपलो, हरली, इरगा, जबरा, झुमरा का नाम शामिल है.

सदर के कनिमुंडवर, रेवार, करवे खुर्द, केसुरा, कोलघटी, लाखे, लखैया, मंडई खुर्द, मंझली करवे, मरहेता, मेरवाल, मोरांगी, नगवा, नावाडीह, नया खाप, ओरिया, पौता, पुंडरी, रेवार, रोला, सरौनी कला, सेखा, सिंदूर, सितगढ़, सिलवार, सिंघानी, अंबाडीह, अमनारी, अहारू, बेहरी, बहरणपुर, बभनवै, बभनी, बनाहप्पा, बड़सी, बेलमुड़वार, भेलवरा, बीरबीर, बोचो, चंदवार, चानो, चपवा, चाया, चोरहेता, चुरचू, चुतियारो, डंडेई, डेमो, धवया, डूमर, दोनोंरेशम, गुरहेत, हरहद, हुपाद, हुरहुरू, हुतपा, इंद्रा, जगदीशपुर सहित कई गांव का नाम शामिल है. सुपरीटेंडेंट इंजीनियर पीके श्रीवास्तव ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कहीं ठेकेदार गलत काम करता है तो सूचना दें.

Next Article

Exit mobile version