विधायक ने कई इलाकों का लिया जायजा
हजारीबाग : विधायक मनीष जायसवाल ने वार्ड 25 स्थित दीपूगढ़ा, सारले के सौरभ नगर व बुंदेलनगर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. यहां भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया था. कुछ लोगों द्वारा नाले में अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया गया है. विधायक के साथ सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, […]
हजारीबाग : विधायक मनीष जायसवाल ने वार्ड 25 स्थित दीपूगढ़ा, सारले के सौरभ नगर व बुंदेलनगर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. यहां भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया था.
कुछ लोगों द्वारा नाले में अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया गया है. विधायक के साथ सदर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, सदर सीओ मनीष कुमार और नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार भी थे.
श्री जायसवाल ने अधिकारियों से अतिक्रमण करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं कटकमसांडी में बैंक ऑफ इंडिया का नया ब्रांच खोलने की मांग को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम से बातचीत की. मौके पर अजय साहू, किशोरी राणा, अजय अग्रवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.