हजारीबाग : जमीन में गैस चूल्हा रख बना रही थीं खाना, विस्फोट से पति- पत्नी घायल

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मायापुर पबरा गावं के विमला देवी (45 वर्ष), पति मधु राम शुक्रवार को 3 बजे दिन में खाना बना रही थी. गैस चूल्हा जमीन पर रखी गयी थी. अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया और सिर फट गया, जिससे विमला देवी आग में झुलस गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 5:28 PM

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मायापुर पबरा गावं के विमला देवी (45 वर्ष), पति मधु राम शुक्रवार को 3 बजे दिन में खाना बना रही थी. गैस चूल्हा जमीन पर रखी गयी थी. अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया और सिर फट गया, जिससे विमला देवी आग में झुलस गयी. बचाने गये पति मधु राम भी झुलस गया. दोनों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल में बेहतर इलाज़ के लिए तड़प रही है. चिकत्सको के अनुसार 60% जली है. दोनो पति – पत्नी गांव में मजदूरी करके जीवन यापन करते थे.गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत परिवार को गैस सिलेंडर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version