कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

चौपारण: प्रखंड के डोमन जानकी केसरवानी धर्मशाला में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी.गाजेबाजे के साथ धर्मशाला से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें चौपारण चट्टी के अलावा आसपास गांव की 1100 सौ महिलाओं ने भाग लिया. वृंदावन से आये यशोदानन्दन जी महाराज, विधायक मनोज कुमार यादव एवं पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 10:30 AM
चौपारण: प्रखंड के डोमन जानकी केसरवानी धर्मशाला में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी.गाजेबाजे के साथ धर्मशाला से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें चौपारण चट्टी के अलावा आसपास गांव की 1100 सौ महिलाओं ने भाग लिया. वृंदावन से आये यशोदानन्दन जी महाराज, विधायक मनोज कुमार यादव एवं पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने यज्ञ मंडप से जल भरनी के लिए विदा किया.
कलश यात्रा चतरा मोड़ होते हुए छठ घाट के तलाब से जल भरनी कर केंदुआ मोड़ होते हुए पुनः यज्ञ मंडप पहुंची. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धलुओं की भीड़ से जीटी रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों का संचालन थम गया. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती थी.
लड्डू गोपाल सेवा ट्रस्ट का कथा प्रचवन : श्रीमद भागवत कथा का आयोजन लड्डू गोपाल सेवा ट्रस्ट वृंदावन के तत्वावधान में किया गया है. महाराज यशोदानंदन जी ने बताया कि भारत यात्रा के तहत चौपारण में यह कार्यक्रम किया गया है. रात में प्रवचन के दौरान वृंदावन से आयी कला जत्था टीम की ओर से कृष्णलीला की झांकी दिखाई जायेगी. यज्ञ में मुख्य पुजारी नरेश सिंह, उनकी पत्नी अनूपा देवी, अजय राय, अनीता राय, अनिल केसरी,दीपा केसरी हैं.
कलश यात्रा में शामिल हुए : कलश यात्रा में जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, नंदकिशोर यादव, बाल गोविन्द केसरी,सुधीर सिंह, महेश केसरी, अभिमन्यु प्रसाद भगत, महिधर सिंह, राजदेव यादव, बिराज रविदास, बिनोद केसरी,जनार्दन सिंह, टुन्नू वर्णवाल, सुनीता केसरी, शिला देवी, मुखिया विनोद सिंह, राजवंती देवी, भोला राणा, दिलीप केसरी, शिव कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version