18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : ठेकेदार के बुलाने पर काम करने पहुंचा हैदराबाद, पत्नी और बेटे को आज भी है वापसी का इंतजार

केरेडारी :केरेडारी प्रखंड के पेटो पंचायत के पथलोटीया निवासी मजदूर सिटन भूईयां ( 50 वर्ष ) काम करने गये हैदराबाद से वापस अपना गांव नही लौटा. एक महीना बाद भी सीटन भूईयां से बातचीत ना होने व वापस घर नही लौटने से पत्नी पचली देवी व बच्चे काफी परेशान हैं. मजदूर के पत्नी पचली देवी […]

केरेडारी :केरेडारी प्रखंड के पेटो पंचायत के पथलोटीया निवासी मजदूर सिटन भूईयां ( 50 वर्ष ) काम करने गये हैदराबाद से वापस अपना गांव नही लौटा. एक महीना बाद भी सीटन भूईयां से बातचीत ना होने व वापस घर नही लौटने से पत्नी पचली देवी व बच्चे काफी परेशान हैं. मजदूर के पत्नी पचली देवी के सामने अपने पांच बच्चो ( दो लड़का व 3 लड़की ) को भरण – पोषण करने की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. रोज कमाने खाने वाले सिटन भूईयां के परिवार वाले ठेकेदार मो बदरूदीन अंसारी के लापरवाही का दंश झेल रहे हैं. इनके सामने भूखे मरने का नौबत आ गया हैं.

क्या हैं मामला.
दैनिक मजदूर सीटन भूईयां के पत्नी पचली देवी ने बताया कि पिछले अषाढ़ महीना में हमारे पति व आस – पास के अन्य मजदूरो को गांव के ही ठेकेदार मों बदरूदीन अंसारी ने सरिया काम के लिये हैदराबाद बाद बुलाया. ठेकेदार के कहने पर सिटन व अन्य लोग हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद ठेकेदार तक पहुंचने के बाद तक मजदूर सिटन का बात परिजन से हुआ था. इसके बाद आज तक दुबारा बात नही हुई. परिजनो ने किसी तरह के अनहोनी होने व इसकी जानकारी नही देने का संदेह पचली देवी कर रही हैं. पचली देवी ने अपने पति को खोज कर लाने की मांग जिला के पुलिस अधिकारीयो से की हैं और ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें