एमओयू कर तीन लाख पौधे लगायेगा एनटीपीसी

टंडवा. वन क्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि एनटीपीसी जीजीएम आरके सिंह, विशिष्ट अतिथि मगध आम्रपाली जीएम ऑपरेशन केके सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर एनटीपीसी जीजीएम ने कहा कि पर्यावरण से पूरी धरती संतुलित है. पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है. कहा कि एनटीपीसी वन विभाग से एमओयू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 1:23 PM
टंडवा. वन क्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को वन महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि एनटीपीसी जीजीएम आरके सिंह, विशिष्ट अतिथि मगध आम्रपाली जीएम ऑपरेशन केके सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर एनटीपीसी जीजीएम ने कहा कि पर्यावरण से पूरी धरती संतुलित है. पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है. कहा कि एनटीपीसी वन विभाग से एमओयू कर तीन लाख पौधे लगायेगा. प्रतिवर्ष 30 हजार पौधे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जंगल में रहनेवाले बिरहोर परिवारों के उत्थान के लिए एनटीपीसी काम कर रहा है.

कोयद पंचायत स्थित बिरहोर टोला में 250 फलदार पौधे लगाने की घोषणा की. बिरहोर टोला में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ उनके बीच छाता वितरण करेगा. केके सिन्हा ने कहा कि सीसीएल भी पर्यावरण संरक्षण में काम कर रही है.

आम्रपाली में पांच एकड़ में पौधरोपण किया गया. तीन हेक्टेयर में साढ़े सात हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों ने परिसर पौधरोपण किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल साह ने अतिथियों को सम्मान में एक-एक पौधा देते हुए पांच पौधे लगाने का संकल्प लेने को कहा. अतिथि में 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता, जिप दुलारचंद साहू, प्रमुख सीताराम साहू ने भाग लिया. अध्यक्षता रेंजर सह वैन क्षेत्र पदाधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल साह व संचालन रौशन नायक ने किया. मौके पर मखिया अक्षयवट पांडे, विजय चौबे, बनवारी साव, प्रमोद सिंह, सुभाष दास, रंजन दास समेत उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version