मुखिया के भतीजे व जल सहिया के पति ने की राशि की बंदरबांट

केरेडारी: डीसी रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को केरेडारी के बेंगवरी व हेवई पंचायत का दौरा किया और एसबीएम के तहत बने शौचालयों की जांच की. जांच के दौरान शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता सामने आयी. डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल का उपयोग करने की शिकायत की. ग्रामीणों ने डीसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 1:29 PM
केरेडारी: डीसी रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को केरेडारी के बेंगवरी व हेवई पंचायत का दौरा किया और एसबीएम के तहत बने शौचालयों की जांच की. जांच के दौरान शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता सामने आयी. डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल का उपयोग करने की शिकायत की. ग्रामीणों ने डीसी से शिकायत की कि मुखिया अनिता देवी के भतीजे विनोद कुमार व जल सहिया के पति देवेंद्र साव ने मिलकर शौचालय की राशि का बंदरबांट किया.

शिकायत सुनने के बाद डीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतनेवालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने घटिया शौचालय बनाने पर संवेदक देवेंद्र साव, विनोद कुमार व संवेदक की पत्नी जल सहिया कलावती देवी व मुखिया से पूरी राशि वसूलने का आदेश दिया. अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण स्वयं लाभुकों को कराने का निर्देश दिया.

डीसी ने कहा कि पैसा सीधा लाभुकों के खाते में जायेगा. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ मां देव प्रिया, वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार, राजेंद्र प्रजापति, लीलाधन साव, नागेश्वर महतो, कन्हाय चौधरी, संजीत साव, महेंद्र साव, गोविंद प्रजापति समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version