सफलता: लुटेरों की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

चौपारण: हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण स्थित जीटी रोड के दनुआ के पास सड़क लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक स्कॉरपियो वाहन (डब्ल्यूबी-38एम-5946) को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि वाहन से सभी अपराधी बिहार की ओर से बरही की ओर जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 1:03 PM

चौपारण: हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण स्थित जीटी रोड के दनुआ के पास सड़क लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक स्कॉरपियो वाहन (डब्ल्यूबी-38एम-5946) को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि वाहन से सभी अपराधी बिहार की ओर से बरही की ओर जा रहे थे.

इसकी भनक लगते ही थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास व अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से दनुआ के पास चेकिंग लगायी गयी. पुलिस को देख अपराधियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल मिले. वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया.

पहले भी जेल जा चुके हैं अपराधी

डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मो अमजद चतरा जिला के हंटरगंज का रहनेवाला है. वहीं मो अब्दुल गनी शेरघाटी गया बिहार का है. दोनों सड़क लूट गिरोह के सरगना हैं. अलग-अलग मामलों में दोनों जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार पवन कुमार, राजेश कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार मोहनपुर बिहार के रहनेवाले हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बिहार व झारखंड के कई थानों में लूट का मामला दर्ज है. स्कार्पियो भाड़े की है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version