कार्य अंतिम चरण पर : विधायक
चौपारण: प्रखंड के सेलहारा में अधर में पड़े सब-स्टेशन का कार्य प्रगति पर है. सब-स्टेशन निर्माण का काम शिलान्यास 29 अगस्त 2016 को बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने किया था. उन्होंने कहा कि 1979 में डीवीसी की ओर से ढाढर परियोजना के तहत विद्युत सब-स्टेशन की नींव रखी गयी थी. सब-स्टेशन का 80 प्रतिशत […]
अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि सब-स्टेशन का कार्य अंतिम चरण पर है. यहां से पांच एमवी का दो पावर ट्रांसफार्मर और 11000 वोल्ट फीडर लाइन निकाली जायेगी. यहां से सेलहारा, रामपुर, डेबो, बसरिया, बेलाही, गोविंदपुर, पांडेयबारा, जगदीशपुर सहित 10 से अधिक पंचायतों तक बिजली पहुंचेगी.
जीएम ने कहा कि सब-स्टेशन में चहारदीवारी निर्माण, कंट्रोल रूम का कार्य बिजली विभाग द्वारा प्राक्कलित राशि तीन करोड़ रुपये से पूर्ण किया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, युवा नेता अभिमन्यु प्रसाद भगत, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, माधुरी देवी, मंटू सिंह, पप्पू कुमार, उप-मुखिया प्रतिनिधि देवल यादव, बबलू खान, पंसस सियाराम सिंह, बैजनाथ यादव, वीरेंद्र चंद्रवंशी, वीरेंद्र पांडेय व भूपेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे.