भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक, विधायक ने कहा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें

चतरा: भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक नगर भवन में जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अरविंद सिंह के अलावा विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक मंडल व जिला में कोर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. मंडल अध्यक्ष कोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 12:07 PM

चतरा: भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक नगर भवन में जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अरविंद सिंह के अलावा विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक मंडल व जिला में कोर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. मंडल अध्यक्ष कोर कमेटी का गठन करेंगे.

चतरा व सिमरिया विधानसभा में अलग-अलग तिथि में प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा. शिविर में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिला प्रभारी ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की. सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बताने को कहा. कहा की संगठन के कार्यकर्ता सर्वोपरि है. विधायक श्री भोगता ने सरकारी की उपलब्धियों को बताया. उज्ज्वला योजना, स्वच्छता, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार-प्रसार जन-जन तक करने को कहा. कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते है. कार्यकर्ता के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो पाता है.

बैठक को प्रदेश कार्य समिति सदस्य युगल किशोर खंडेलवाल, राकेश झा व परशुराम शर्मा ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह, रजनीकांत सिन्हा, कालीचरण सिंह, प्रवीण चंद्र पाठक, महामंत्री सरयू राम, मनोज सिंह, अशोक खंडेलवाल, अजय सिंह, निशा कुमारी, नगर मंडल अध्यक्ष मनमीत सिन्हा, विनोद गुप्ता, अनिल सिंह, गिरधारी राणा, मिथिलेश गुप्ता, युवा मोरचा अध्यक्ष अभिषेक केशरी, भूपेंद्र मिश्रा, राजेश पासवान, कौशल्या देवी, गोविंद राम दांगी, लीलाधर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version