इचाक में राखी बंधवाने जा रहा मासूम ट्रक से कुचला, रोड जाम

इचाक (हजारीबाग) : बहन से राखी बंधवाने जा रहे मासूम विशाल (8वर्ष) को ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना दोपहर ढाई बजे इचाक मोड़ के पास हुई. मृत बालक विशाल अलौजाखुर्द निवासी प्रकाश मेहता का पुत्र था . वह अपनी मां के साथ राखी बंधवाने डुमरौन गांव जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:08 PM
इचाक (हजारीबाग) : बहन से राखी बंधवाने जा रहे मासूम विशाल (8वर्ष) को ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना दोपहर ढाई बजे इचाक मोड़ के पास हुई. मृत बालक विशाल अलौजाखुर्द निवासी प्रकाश मेहता का पुत्र था . वह अपनी मां के साथ राखी बंधवाने डुमरौन गांव जा रहा था. सड़क पास करने के दौरान घटना घटी. ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को अपने कब्जे में कर ट्रक को जब्त कर ली. इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

बीडीओ रामगोपाल पांडेय, कांग्रेस नेता दिगंबर मेहता, आजसू नेता प्रदीप मेहता, चोहन महतो समेत अन्य लोग पहुंचे. जिला से भी पुलिस बल को बुलाया गया. काफी समझाने के बाद शाम करीब पौने पांच बजे परिजनों ने शव को उठाने दिया.