चौपारण : झाड़ी में पड़ी लावारिश बच्ची को मिला मां का आंचल

!!अजय ठाकुर !! चौपारण : ऐसे वक्त में जब चारो और संवेदनहीनता और अपराध की खबर सुनायी पड़ती है. चौपारण में एक दंपती ने ऐसा कर दिखाया है, जिसे जानकर आप भी वाह कह उठेंगे. हुआ यूं कि गुरूवार को गांव की महिलायें शौच के लिए जा रही थीं. ठीक उसी वक्त झाड़ी से किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 10:26 PM

!!अजय ठाकुर !!

चौपारण : ऐसे वक्त में जब चारो और संवेदनहीनता और अपराध की खबर सुनायी पड़ती है. चौपारण में एक दंपती ने ऐसा कर दिखाया है, जिसे जानकर आप भी वाह कह उठेंगे. हुआ यूं कि गुरूवार को गांव की महिलायें शौच के लिए जा रही थीं. ठीक उसी वक्त झाड़ी से किसी बच्चे की रोने की आवाज आयी. सभी महिलायें जब गोलबंद होकर झाड़ी के पास पहुंची तो पाया कि झाड़ी में अवैध लवारिश बच्ची थी. बच्ची का शरीर बालू एवं मिट्टी से ढका था. पूरे शरीर में चिटी लग चुका था.

महिला ने अस्पताल में दो मृत बच्चे जने, परिजन ने डस्टबिन में फेंका पुलिस ने शव बरामद किया

मौके पर मौजूद महिला सलमा खातून बच्ची को घर लेकर आ गयी. बाद में पड़ोसी रवीना खातून ने बच्ची को गोद लिया. बच्ची को एक बार फिर मां का आंचल मिल गया. रवीना ने कहा कि वे बच्ची का आजीवन लालन पालन करेंगी. रवीना खातून पहले से ही दो बच्चे की मां है. सूचना पाते ही सीडीपीओ सविता कुमारी,सेविका नीलिमा देवी,समाज सेवी रणजीत सिंह,गिरधारी यादव,मुखिया बिनोद सिंह ने सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है.

Next Article

Exit mobile version