रसोइया संघ का आंदोलन शुरू, धरना

हजारीबाग: रसोइया संयोजिका संघ का गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो धरना शुरू हो गया. अध्यक्षता शेखर राय ने की, जबकि संचालन विपिन सिन्हा ने किया. प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने अपनी 15 सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 12:57 PM
हजारीबाग: रसोइया संयोजिका संघ का गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो धरना शुरू हो गया. अध्यक्षता शेखर राय ने की, जबकि संचालन विपिन सिन्हा ने किया. प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने अपनी 15 सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि स्कूल से हटाये गये रसोइया संयोजिका को दोबारा वापस लिया जाये. कार्यक्रम को जदयू नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन साव, प्रदेश महासचिव प्रेमनाथ विश्वकर्मा, जिला सचिव महेंद्र राम, अनीता देवी ने संबंधित किया.


मौके पर वृंदा शर्मा, कौशल्या देवी, रेणु देवी, फागुनी देवी, सुखमती देवी, अनवरी, मालती, भुवनेश्वर, ममता झालो, तुलसी देवी, चांदो देवी, कमला देवी समेत संघ के कई सदस्य मौजूद थे. इसके पूर्व रसोइया संयोजिका संघ ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस भी निकाला.