सर… हम प्रथम श्रेणीवाले कहां जायें, कॉलेज में हो रहा द्वितीय श्रेणी पास छात्राओं का नामांकन

हजारीबाग: विभिन्न क्षेत्र से आयी दो दर्जन से अधिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राएं गुरुवार को नामांकन को लेकर डीसी रविशंकर शुक्ला से मिलीं. छात्राओं ने इंटर प्रथम वर्ष के लिए केबी महिला कॉलेज में नामांकन के लिए फार्म जमा किया था. छात्राओं की शिकायत है कि अच्छे अंक के बावजूद उनका नामांकन कॉलेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 12:58 PM
हजारीबाग: विभिन्न क्षेत्र से आयी दो दर्जन से अधिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राएं गुरुवार को नामांकन को लेकर डीसी रविशंकर शुक्ला से मिलीं. छात्राओं ने इंटर प्रथम वर्ष के लिए केबी महिला कॉलेज में नामांकन के लिए फार्म जमा किया था. छात्राओं की शिकायत है कि अच्छे अंक के बावजूद उनका नामांकन कॉलेज में नहीं हो रहा है, जबकि द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई छात्राओं का नामांकन हुआ है.

छात्राओं के अनुसार कॉलेज प्रबंधन की नीति के कारण उनका एक साल बरबाद हो जायेगा. छात्राओं ने डीसी से जांच कर कार्रवाई की मांग की. डीसी ने संबंधित कॉलेज के प्राचार्या से जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर ललिता कुमारी, फरहीन नाज, सोनी परवीन, नूसरत जहां, काजल कुमारी, शहजादी परवीन, हिना परवीन, गंगोत्री कुमारी, मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी, अंजलि कुमारी समेत अन्य छात्राएं थीं.

Next Article

Exit mobile version