नगवां गांव से 50 काटरून बीयर जब्त

हजारीबाग : रामनवमी व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सदर पुलिस ने नगवां गांव से 50 काटरून बीयर जब्त किया है. इसमें 20 काटरून किंगफिशर और 30 काटरून टोवर्ग ब्रांड का बीयर है. इस मामले में दो लड़कों को पुलिस ने हवालात में बंद किया है. हवालात में बंद दोनों लड़कों ने बताया कि पुलिस जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:30 AM

हजारीबाग : रामनवमी व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सदर पुलिस ने नगवां गांव से 50 काटरून बीयर जब्त किया है. इसमें 20 काटरून किंगफिशर और 30 काटरून टोवर्ग ब्रांड का बीयर है. इस मामले में दो लड़कों को पुलिस ने हवालात में बंद किया है.

हवालात में बंद दोनों लड़कों ने बताया कि पुलिस जिस स्थान पर छापामारी कर रही थी वहां खड़े थे. दोनों को सदर पुलिस गाड़ी पर बैठा कर ले आयी और हवालात में बंद कर दिया. बीयर किसके घर से छापामारी में मिला है पुलिस इसे गोपनीय रख रही है.

पुलिस के अनुसार निर्मल जल (पेयजल) के एक काटरून में व बाकी अन्य काटरून में बीयर का बोतल रखा हुआ था. पुलिस इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में थी. छापामारी में सदर थाना के एएसआइ आरएम सिंह एवं जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version